अमेठी से राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
यूपी के अमेठी में ट्रेनों की सुरक्षा में लगी आरपीएफ पोस्ट को लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14204 के यात्रियों द्वारा सूचना दी गयी कि अमेठी से प्रतापगढ़ स्टेशन के बीच कुछ संपेरे यात्रियों को कोबरा सांप दिखाकर पैसा मांग रहे है।
इस सूचना पर सतर्क हुए आरपीएफ पोस्ट अमेठी के कांस्टेबल विनोद यादव व पवन कुमार ने सहायक उप निरिकधक टीएन शर्मा के साथ ट्रेन रुकते फ्रंट एसएलआर से ही जांच पड़ताल शुरू की तो 4 संपेरे ट्रेन के अंदर यात्रियों को सांप दिखाते हुए मिल गए। दोनों कांस्टेबल ने उन्हें ट्रेन से उतारकर उनके झोलों की जांच की तो 6 कोबरा सांप बरामद हुआ तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार चारो अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 91 से 94 अंतर्गत धारा 144(2) रेलवे एक्ट कायम कर उन्हें जेल भेज दिया गया और सभी सांपों को वन विभाग के सुझाव पर जंगल में छोड़ा गया।