अमेठी से अशोक श्रीवास्तव के साथ राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
भूजल सप्ताह के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय गूजीपुर के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाल कर संगोष्ठी का आयोजन किया। रैली के माध्यम से बच्चों ने नारो व स्लोगन द्वारा माता भूमि पिता है पानी यही कह रही है गुरबाणी पानी को अपना दोस्त बनाओ दोस्त के साथ दोस्ती निभाओ ग्रामीणों को जागरूक किया रैली का समापन गांव में बने जलाशय के पास हुआ। रैली के उपरांत जल संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों सहित अध्यापकों ने जल संरक्षण के कारण उपाय सहित विविध पहलुओं पर अपने विचार रखकर जागरूक किया ।
भू जल सप्ताह में छात्र छात्राओं ने रैली निकल कर लोगों को किया जागरूक
