अमेठी से अशोक श्रीवास्तव के साथ राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
अमेठी-आज कांग्रेस नेता प्रांजल तिवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अमेठी स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा और उस पत्र में उन्होंने कहा कि लगभग अमेठी से पांच किलोमीटर की दूरी पर व अमेठी शहर की प्रसिद्ध मंदिर माँ कालिकन धाम रोड के ऊपर से रेल लाइन का निर्माण हुआ है,यात्रियों को आवागमन में समस्या न हो इसके लिए अंडरपास का निर्माण किया गया है बारिश को छोड़ कर सभी मौसम मे आना जाना संभव हो जाता है लेकिन बारिश के समय अति जलभराव होने के कारण अंडर पास से आना असंभव है इस आपातकालीन स्थिति में उधर से प्रतिदिन आने वाले शिक्षण हेतु छात्र,छात्राये,मजदूर,नौकरी पेशेवर लोग ग्रामीण व प्रसिद्ध मंदिर माँ कालिकन धाम के लिए हर सोमवार को श्रद्धालुगण रेल की लाइननो से आ जा रहे है और यह कभी भी किसी समय बड़ी घटना को जन्म दे सकती है,
इस आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा व्यस्वस्था भी पूरी तरह बाधित है एम्बुलेंस से मरीजो को लगभग 12 किलोमीटर घूमकर आना पड़ रहा है समय से मरीजो को अस्पताल पहुँचना मुश्किल हो रहा है और इस अव्यवस्था में मरीजो को कुछ भी हो सकता है,
प्रांजल तिवारी ने रेल मंत्री से जल्द से जल्द इसको दुरुस्त कराने का आग्रह भी किया,
जिससे अंडर पास आपातकालीन स्थिति से दूर हो सके और उधर से आगंतुक लोगो को परेशानी व किसी भी प्रकार की घटना का सामना न करना पड़े,मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता प्रांजल तिवारी ने यहां की मौजूदा सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां की समस्याओं से सांसद महोदया को दूर दूर तक का वास्ता नही है और यहां अमेठी की जनता परेशान है,इस मौके पर मनीष पाण्डेय,नवनीत मिश्रा अमित कुमार अंकित पाल व उस रास्ते से आने जाने वाले तमाम छात्र उपस्थित रहे