अमेठी से अशोक श्रीवास्तव के साथ राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार के निर्देशन , में क्षेत्राधिकारी तिलोई/मुसाफिरखाना राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व तलाश वाछिंत क्षेत्र में मौजूद थे । मुखबिर की सूचना पर प्लैटिना मोटरसाईकिल पर सवार दो सन्दिग्ध व्यक्तियों को घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए जमुआरी मोड़ के पास से पकड़ लिया गया । पूछने पर एक ने अपना नाम असगर अली तथा दूसरे ने शमसाद अली बताया । मोटरसाईकिल पर बंधे बोरे को खोलकर देखा गया तो लगभग 25 किलो प्रतिबंधित गोमांश बरामद हुआ । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को गोवध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
25 किग्रा0 प्रतिबंधित गोमांस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
