अमेठी से अशोक श्रीवास्तव के साथ राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक STF लखनऊ व पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार के संयुक्त निर्देशन एंव अपर पुलिस अधीक्षक दयारामसरोज व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना/तिलोई राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद अमेठी व आस पास के जनपदों में अवैध रूप से अपमिश्रित शराब को तैयार कर नाजायज रूप से विक्री करने पर रोक लगाने हेतु टीम तैनात की गयी थी । जिसके क्रम में STF लखनऊ निरीक्षक प्राप्त मुखबिर की सूचना के मुताबिक जनपद अमेठी के थाना जगदीशपुर के साथ संयुक्त रूप से की गयी कार्य़वाही में एक कन्टेनर नं0 UP14PT3726,एक कार फिगो नं0 UP14ET4052व मो0सा0 हीरो होंण्डा ग्लैमर नं0 UP44N9313से अवैध उक्त धन्धे मे लिप्त छः अभियुक्तों को बहद ग्राम तेतारपुर बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । जिनकी निशादेही पर कुछ अपमिश्रित शराब व मिथाइल एल्कोहल ग्राम गोरियाबाद गौतमगढी थाना जामो जनपद अमेठी में जाकर अभियुक्त बाल गोविन्द पुत्र जगदेव को गिरफ्तार कर कर उनके घर से अवैध फैक्ट्री में निर्मित व अर्ध निर्मित अपमिश्रित कच्ची अपमिश्रित देशी शराब की बरामदगी की गयी । मौके पर चार लोग भागने में सफल रहे । इस प्रकार गिरफ्तार अभियुक्तों के कव्जे से उपरोक्त वाहनो के अतिरिक्त जरीकेन, पेटियों, व ड्रम आदि से निर्मित व अवैध करीब 6108 लीटर अपमिश्रित देशी शराब व इथाइल एल्कोहल बरामद हुआ । इसके अतिरिक्त भारी मात्रा में खाली जरीकेन, खाली पौवे, ढक्कन, नकली रेपर आदि की बरामदगी की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जेल भेजा गया।