अमेठी से राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के अमेठी के थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 155/19 धारा 376, 452 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त शान मोहम्मद उर्फ चुन्नू पुत्र करार हुसैन निवासी खौंसी का पुरवा बदलापुर थाना संग्रामपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
वहीं मोहनगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 852//18 धारा 147,452,323,504,506 भादवि के वारण्टी अभियुक्त इफ्तिखार पुत्र हरून नि0 पूरे बढ़ईन मजरे हसवा थाना मोहनगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।