अमेठी से राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
अमेठी। पीपरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर त्रिशुंडी में तैनात हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर की आत्महत्या। मौत की सूचना पर पहुंची चौकी इंचार्ज ने शव का पंचनामा कर पी एम के भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष कुमार उपाध्याय पुत्र कैलाश उपाध्याय निवासी छितौली जनपद भिंड मध्य प्रदेश के निवासी थे। जो 1991 में भर्ती हुए थे। आज सुबह 10:00 बजे हेड कांस्टेबल संतोष कुमार उपाध्याय ने ड्यूटी के दौरान छत पर चढ़कर स्वयं की रायफल से गोली मार ली। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। हेड कांस्टेबल संतोष कुमार उपाध्याय सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के 247 बटालियन में पोस्ट थे। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज रामगंज उपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामाऔर पोस्टमार्टम कराकर वापस शव को उनके परिजनों को सौंप दिया। उक्त कांस्टेबल ने अपनी मौत के समय एक सुसाइड नोट भी लिखा था ।जिसे पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर रख लिया है ।उस सुसाइड नोट में दो व्यक्ति ₹50000 सिन्हा और ₹20000 बड़ा तिवारी से लेने को बताया ।इसके साथ ही उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी मौत की सूचना मेरी पत्नी को ना दी जाए क्योंकि वह हार्ट पेशेंट है ।कांस्टेबल की मौत की सूचना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
चौकी इंचार्ज रामगंज उपेंद्र कुमार ने बताया अभी एफ आई आर दर्ज नहीं हुआ है क्योंकि परिजनों द्वारा कोई भी तहरीर अभी तक नहीं दी गई है