राम केवल यादव, शाहगढ़-अमेठी
दोपहर आयी तेज तूफान से कच्चा मकान ढह गया। जिसके चपेट में आने से खेल रहे दो बच्चों की मौत हो गयी। विदित हो कि कोतवाली मुंशीगंज के कुटिया मजरे सरायखेमा के मो रसीफ के पुत्र मो सैफ उम्र 10 वर्ष अपने दोस्त के साथ मो फरहान पुत्र मो रमजान उम्र 7 वर्ष वासी फैजाबाद के साथ कच्चे मकान में खेल रहा था, दोपहर करीब एक बजे आयी तेज आँधी बारिश से मकान की दीवार गिर गयी। जिसकी चपेट में आने से दोनों लड़को की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।