अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी में अपराध एवम अपराधियों के खिलाफ चलाये जा अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कांत राय ने प्रभारी निरीक्षक संग्रामपुर विश्वनाथ यादव के साथ अमेठी और प्रतापगढ़ के बॉर्डर रोड सहजीपुर में पुलिस बल के जनता में सुरक्षा भावना जगाने के लिये पैदल मार्च किया।
आपको बताते चलें कि अपराधी जिले में घटनाओं को अंजाम देकर जिले की सीमा के सटे प्रतापगढ़ बॉर्डर को पार कर जाते रहे हैं जिसे देखते हुए क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया जिसे जनता ने खूब सराहा। ग्राम प्रधान गूजीपुर ने कहा कि पुलिस के इस सराहनीय कदम से अपराधियों में भय होगा और अपराधी भाग खड़े होंगे।