अमेठी से राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में सडक सुरक्षा सप्ताह के अतिंम दिन परिवहन विभाग जनपद अमेठी व यातायात पुलिस जनपद अमेठी द्वारा प्रातःकाल 9.00 बजे यातायात जागरुकता हेतु बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसे जिलाधिकारी महोदय द्वारा रवाना किया गया, तत्पश्चात वाहन चेकिंग व जागरुकता अभियान चलाया गया जिसमें 17 चालान किये गये तथा 7800 रूपये का शमन शुल्क योजित किया गया, सांयकाल सड़क दुर्घटनाओं में मृत हुए व्यक्तियों की याद में सैंठा तिराहे से अमेठी गौरीगंज तिराहे तक कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया जिसमें परिवहन विभाग व यातायात विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गणों के अतिरिक्त आम जनता के लोग भी मौजूद रहे।