राम केवल यादव शाहगढ़-अमेठी
विश्व योग दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शाहगढ़ में मनाया गया, विदित हो कि विश्व का सातवा योग दिवस जिसमें प्रमुख प्रतिनिधि डी के श्रीवास्तव की अगुवाई में शाहगढ़ के राजकीय बालिका इंटर कालेज शाहगढ़ समस्त ब्लाक व विद्यालय, पुलिस चौकी के कर्मियों तथा क्षेत्रीय सम्भ्रांत लोगो व कार्यकर्ता के साथ मनाया गया। जिसमें सफाई अभियान चलाया गया इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संघ के कार्यकर्ता के अलावा भाजपा के कार्यकर्ता एवं आम आदमी को बुलाकर योग दिवस के मौके पर बहुत सारी जानकारी दी गई । इस मौके पर योग भी कराया गया। सभी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योगा करने की सलाह दी गई जिसमें ब्लॉक व जनपद की कई सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा योग दिवस को संपूर्ण किया गया जिस मौके पर श्री उमाशंकर शुक्ला ग्राम प्रधान शाहगढ़ एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री घीसन मिश्रा, प्रधान हनुमाम यादव, प्रधान शिव दर्शन यादव, प्रधान पूरे इबादुल्ला सदाशिव यादव, प्रधान नेवादा किशुनगढ़ राजेन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान कसरावा श्री ध्रुव राज तिवारी, राम सजीवन मौर्या, प्रशिक्षक हनुमान प्रसाद मौके पर मौजूद रहे ।