राम केवल यादव, शाहगढ़-अमेठी
खतरनाक साबित हो रहा है पुल का गढ्ढा, आये दिन लोग हो रहे है चोटहिल, पूर्व में इसी पुल से कई परिवारों की खुशियों गायब हो गयी है। मामला जिला मार्ग भुसियावा रामगंज सड़क पर बीरराम पुर के पास शारदा सहायक पुल का है। जो वर्षो पहले टूट चुका है। पर विगत वर्षों में ताबडतोड हादसों पर प्रशासन ने सबक लेते हुए। त्वरित मरम्मत तो करवा दिया। जो अब तक चल रहा है। मौजूदा समय मे पुल पर रेलिंग से सटते हुए सडक पर गढ्ढाहो गया है । जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।लोगो को जिला मुख्यालय जाने के लगभग 10 किमी का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। जिससे लोगो के आवाजाही ले साथ जिला मुख्यालय आने के लिए भारी भरकम खर्चा करना पड़ है। पुल से गुजरने वाले के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । क्षेत्रीय लोगो राजीव शुक्ला, राघव राम मिश्र, रवि तिवारी, अनिल मिश्र, राम उजागिर मिश्रा, शेरू, मोनू, रवींद्र शुक्ल आदि ने अमेठी सांसद व जिलाधिकारी से इसकी मरम्मत किये जाने की मांग की है