अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा थाना संग्रामपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर व कार्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी । थाने की चहारदीवारी पर अतिक्रमण कर रखे छप्पर को हटाने के लिए आदेशित किया गया । रजिस्टर सं0 04,08,एनसीआर रजिस्टर व महिला अपराध संम्बन्धी रजिस्टर तथा अन्य रजिस्टरों के अद्दतन न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिवस में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा विगत वर्ष के लम्बित अभियोगों के अतिशीघ्र निस्तारण हेतु हिदायत किया गया । मासिक निरीक्षण रजिस्टर में एस आई के के सिंह का अपने हस्तलेख में निरीक्षण आख्या न लिखने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 07 दिवस का वेतन कटौती करने के लिए आदेश दिया गया ।