राम केवल यादव, शाहगढ़-अमेठी
विकास खण्ड मुख्यालय का एकलौता ए टी एम पिछले 20 दिनों से बन्द चल रहा है। जिसकी वजह से लोगो को पैसे निकालने के लिए दूरदराज गौरीगंज, अमेठी, मुसाफिरखाना, मुंशीगंज आदि जगहों पर जाना पड़ रहा है। विदित हो कि विकास खण्ड में दो राष्ट्रीयकृत व चार ग्रामीण बैंक की शाखाये संचालित हो रही है। जिनमे बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा कौहार व दूसरी यूको बैंक शाखा शाहगढ़ में संचालित है। बैंक ऑफ इण्डिया ए टी एम विहीन शाखा है जबकि यूको बैंक में लगा विगत 20 दिनों से पूरी तरह से बंद है। जिससे ग्राहकों को पैसे निकालने के लिये दूरदराज के बैंकों के ए टी एम का सहारा लेना पड़ता है। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगो ने जिलाधिकारी से अबिलम्ब ए टी एम को चालू कराए जाने की मांग की है