अमेठी सेअशोक श्रीवास्तव के साथ राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
खास खबर उत्तर प्रदेश के अमेठी से है जहाँ सीबीआई के दर्जन भर अधिकारियों ने पूर्व सपा सरकार के मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के अमेठी स्थित आवास विकास कोलोनो में उनके कार्यालय व आवास पर छापा डाला। छापेमारी के दौरान बन्द पड़े कमरों के भी ताले तोड़कर जरूरी कागजातों को ढूंढा गया। इसी बीच सीबीआई अधिकारियों ने पूर्व मंत्री के आवास के आसपास के घरों में भी जाकर उनके बारे में जानकारी इकट्ठी किया।
आपको बताते चले कि सपा सरकार में पूर्व खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति इस समय लखनऊ की जेल में पाक्सो ऐक्ट के मुकदमे के तहत बन्द चल रहे हैं। पूर्व मंत्री के खिलाफ बलात्कार, आय से अधिक संपत्ति व अवैध खनन के पट्टे दिये जाने की जांच के मुकदमे का सामना कर रहे है। फिलहाल सीबीआई अधिकारी मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दूरी बनाए हुए हैं। जांच सुबह लगभग 9 से लगातार चल रही है।