अमेठी से अशोक श्रीवास्तव के साथ राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी में जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्र के निर्देश पर जनपद के चारों नगर निकायों में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ संबंधित एसडीएम/ अधिशासी अधिकारी द्वारा दर्जनों दुकानों पर विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान करीब 100 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त की गई तथा दुकानदारों पर करीब एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया। यह अभियान जनपद के चारों नगर निकायों नगर पालिका गौरीगंज/ जायस नगर पंचायत अमेठी/ मुसाफिरखाना में चलाया गया। यह अभियान जनपद के शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पॉलीथिन का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है, इसके अलावा थर्माकोल के डिस्पोजल, गिलास, कप, प्लेट, चम्मच, प्लास्टिक के गिलास प्रतिबंधित है, प्रतिबंध के बावजूद नगर मे इसका प्रयोग किया जा रहा है। इसी को लेकर नगर में अभियान चलाया गया, जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करें, पालीथीन का प्रयोग करते पाए जाने पर जुर्माने के साथ एफआईआर की कार्यवाही भी की जाएगी। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
अमेठी में सीओ पीयूष कांत राय व एसडीएम राम शंकर ने कोतवाली प्रभारी डी के सिंह के साथ शहर के दुकानदारों के यहां छापा डालकर 39 किलो 900 ग्राम पॉलीथिन जब्त कर आगे से इसका प्रयोग न करने की हिदायत दी।