अमेठी से राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी में कोतवाली अमेठी परिसर में अमेठी नगर के सम्भ्रांत नागरिकों के साथ ईद के त्योहार को सकुशक सम्पन्न कराने के लिये शांति समिति की बैठक सीओ पीयूष कांत राय एसडीएम राम शंकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में जामा मस्जिद के इमाम ने बताया कि ईद की नमाज सुबह 8 बजे होगी। उपस्थित लोगों ने कहा कि नगर की साफ सफाई व पानी की समस्या का निदान होना चाहिए जिस पर अधिकारी ने आश्वस्त किया कि ऐसी कोई समस्या नही आने पाएगी। ईदगाह व मस्जिद की सुरक्षा के लिये एक दिन पहले ही शाम से पुलिस तैनात कर दी जाएगी। अधिकारियों ने लोगो से अपील की कि ईद का त्योहार भाईचारे व सद्भव के साथ मनाया जाए।
इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष सुशील जायसवाल, जामा मस्जिद के इमाम, अन्य नगर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।