अमेठी से अशोक श्रीवास्तव के साथ राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
विश्व तम्बाकू नियंत्रण दिवस पर उत्तर प्रदेश के अमेठी में जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्रा ने अपने आवास सेे हरी झंडी दिखाकर एक जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में सभी विभागों के कर्मचारी ” स्वस्थ जीवन अपनाएं तम्बाकू को दूर भगायें ” लिखी हुई तख्तियाँ व बैनर लेकर चलते हुए लोगो को जागरूक कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन को स्वस्थ व खुशहाल बनाना है तो तम्बाकू को दूर भगाना है,। उन्होंने कहा मुख का कैंसर जैसी भयानक बीमारी तम्बाकू की ही देन है। हमे तम्बाकू आदि का प्रयोग कदापि नहीं करनी चाहिए।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट