अमेठी से अशोक श्रीवास्तव के साथ राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी में क्षेत्राधिकारी अमेठी श्री पीयूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक श्यामसुन्दर मय हमराह चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन रामगंज से दुर्गापुर की तरफ आ रहे थे कि एक व्यक्ति जो दुर्गापुर चौराहे के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा था जो कि पुलिस वालो को देखकर छिपना चाहा तो उसे घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पकड़ लिया गया | पूछने पर अपना नाम राजाराम उर्फ मुनीम बताया | जो थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 138/87 धारा 147/148/149/307/412 IPC व 3 रेलवे सुरक्षा अधिनियम पंजीकृत है जिसमें दिनांक 22/01/2003 से उपरोक्त अपराधी मफरूर चल रहा है, तथा उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा 10,000/- का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा 10 हजार का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
