अमेठी से राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 देवेन्द्र सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराह चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, तलाश वांछित क्षेत्र में मौजूद थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को दुसड़का तिराहे के पास से समय करीब 07:40 बजे सुबह पकड़ लिया गया | पूछने पर अपना नाम बादशाह बताया । तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 10 ग्राम अवैध मारफीन बरामद हुआ | पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को उक्त धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।