अमेठी से अशोक श्रीवास्तव के साथ राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के अंतर्गत जामो थाना क्षेत्र के बरौलिया ग्राम के प्रधान सुरेन्द्र प्रताप सिंह बीजेपी के जीत पर एक पार्टी में जश्न मनाकर लौटे थे कि उसी समय अज्ञात लोगोंके द्वारा गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गये।
फाइल फोटो – स्मृति ईरानी के साथ प्रधान जी
ज्ञात हो कि बरौलिया प्रधान स्मृति ईरानी के करीबी थे और उन्होंने बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह जीत का जश्न मना कर लौटे थे और अपने घर पर सो रहे थे । बीती रात्रि को सोते समय अज्ञात बदमाशो ने घर में घुस कर गोली मारकर घायल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर परिजनोंके द्वारा आनन-फानन में इलाज कराने हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर डाक्टरों द्वारा रिफर कर दिया गया। उसके बाद उन्हे ट्रामा सेंटर लखनऊ ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।