अमेठी से अशोक श्रीवास्तव के साथ राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. राम मनोहर मिश्र की अध्यक्षता में पोस्टल बैलेट्स की गिनती के लिए नियुक्त किए गए 76 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कार्मिकों को पोस्टल बैलेट्स की गिनती के तरीके व विभिन्न प्रारूपों को भरने की जानकारी दी गई।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/ सीडीओ प्रभुनाथ ने कार्मिकों को प्रशिक्षण में पोस्टल वैलेट की गणना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन सभी कार्मिक सुबह 6 बजे तक मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। उन्होंने कहा कि वैध मतपत्र की पहचान ठीक प्रकार से कर लें।
अवैध मतपत्र वह मतपत्र होगा, जिसमें मतदाता की यदि कोई पहचान हो रही या मतदाता द्वारा एक से अधिक उम्मीदावारों के पक्ष में मताधिकार किया गया हो या किसी मतदाता द्वारा बैलेट पेपर पर अपने हस्ताक्षर या नाम लिखा हो। इसकी गिनती नहीं की जाएगी।