अमेठी से अशोक श्रीवास्तव के साथ राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पीपरपुर श्यामसुन्दर के दिशा निर्देश में अयोध्या नगर तिराहे के पास अमेठी से दुर्गापुर की ओर जाते हुए एक चार पहिया वाहन लहराता हुआ दिखाई दिया, शक होने पर वाहन को रोक कर चालक की सीट पर बैठे हुए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विकास उपाध्याय बताया । तलाशी से एक अदद तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस .303 बोर बरामद हुआ । वाहन हुण्डई हयान (बिना नम्बर) के कागजात के सम्बन्ध में पूछने पर गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सका । अतः वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर पकडे़ व्यक्ति को उपयुक्त धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
एक अदद तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
