अमेठी से राज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु जलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पीपरपुर श्यामसुन्दर ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 171/19 धारा 392 भादवि से सम्बंधित एक अभियुक्त को ग्राम गड़ेरियान का पुरवा को पकड लिया। तलाशी लेने पर एक पर्श से लूट का 01 अदद आधार कार्ड तथा 1000/- रूपया बरामद हुआ । कड़ाई से पूछने पर बताया मैं अपने साथी विपिन पुत्र राम प्रसाद उर्फ कल्लू तिवारी रघईपुर थाना पीपरपुर अमेठी के साथ जा रहा था, कि रास्ते में एक व्यक्ति(राजकुमार तिवारी पुत्र भगवानदास तिवारी निवासी अमटाही थाना संग्रामपुर अमेठी) को हाथ देने पर गाड़ी रोक कर उनके पास से 4500/- रू0, मो0फोन व पर्श एवं आधार कार्ड, ATM कार्ड छीन लिये थे । लूट के अन्य सामान व शेष रूपये विपिन के पास है । पुलिस ने गिरफ्तार युवक को आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।