**आगर मालवा में बिजली आउटसोर्स संगठन की बैठक सम्पन अब 11 अगस्त को भोपाल में प्रदेश स्तरीय रैली का किया जायेगा आयोजन**
आगर मालवा – बिजली कम्पनी बाह्यस्रोत संगठन के द्वारा जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमे आगर मालवा सर्कल के अंतर्गत वाले सभी डीसी के कर्मचारियों ने भाग लिया और यह निर्णय लिया की 11 अगस्त को भोपाल में उनकी मानगो को लेकर प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन किया जायेगा आउटसोर्स बिजली कंपनी के कर्मचारियों का कहना हे की कांग्रेस सरकार ने उनकी सामान कार्य समान वेतन और नियमित करने की मानगो को वचन पत्र में शामिल किया था तथा रैली के माध्यम से सरकार को अवगत कराएंगे और मुख्य मंत्री को ज्ञापम सौंपेंगे