बीजेपी के एक नेता का कारनामा फिर से सामने आ रहा है। जिसे लेकर पार्टी का अब मजाक बन रहा है। दरअसल पार्टी के कुछ नेताओं ने सात महीने पहले ही गुरुनानक जयंती की शुभकामनाएं दे दी है। दिसकी वजह से ट्विटर पर उनकी हंसी उड़ रही है।
इतना ही नहीं जब लोगों ने इसका मजाक बनाया तो इसे डिलीट भी कर दिया। इन नेताओं में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से लेकर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के नाम भी शामिल थे। हालांकि ट्वीट हटाने से पहले ही कई लोग इसके स्क्रीन शॉट्स ले चुके थे।
बता दें कि, रविवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुनानक की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- सिखों के प्रथम धर्मगुरु, दार्शनिक, सामज सुधारक एवं संगीतज्ञ गुरु नानक देव जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
बाद यहीं पर नही थमा, उप मुख्यमंत्री के इस पहल को देखते हुए पार्टी के कई और नेताओं ने भी बधाईंया देनी शुरू कर दी।