नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के मुताबिक, मार्केट में 100 रुपये का नया नोट जारी हो चुका है। हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई ने दावा किया था कि, 2017-18 में 100 रुपए के सबसे ज्यादा नकली नोट पाएं गए हैं। ऐसे में जरूरी है कि, आप 100 रुपये के असली नोट को पहचान लें ताकि असली की जगह कोई आपको नकली नोट न दे जाए।
आरबीआई ने खुद जारी किए हैं नए नोट के सेफ्टी फीचर्स, ऐसे करें पहचान
-आरबीआई ने paisaboltahai.rbi.org.in नाम की वेबसाइट पर पूरी डिटेल जारी की है। जहां पर जाकर आप सारी जानकारी ले सकते हैं।
जानिए नए नोट के फीचर्स…
-100 रुपए के नए नोट का आकार 66 एमएम x 135 एमएम है।
– सामने वाले हिस्से में देवनागरी से 100 लिखा हुआ है।
-नोट के केंद्र में महात्म गांधी की तस्वीर है।
-छोटे अक्षरों से ‘RBI’, ‘भारत’, ‘India’ और ‘100’ लिखा गया है।
-इसमें कलर शिफ्ट फीचर भी है। जब आप नोट को मोड़ेंगे तो थ्रेड का रंग हरे से नीला हो जाएगा।
-महात्मा गांधी के चित्र के दाईं तरफ गारंटी खंड, वचन खंड सहित गवर्नर के साइन और आरबीआई का चिन्ह है।
-नो के दाईं ओर अशोक स्तंभ है।
-इसके अलावा महात्म गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (100) वॉटरमार्क में नजर आएगा।
-नोट के पीछे-नोट की बाईं तरफ मुद्रण का साल, स्लोगन, स्वच्छ भारत का लोगो, भाषा पैनल, रानी की वाव का चित्र और देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 100 लिखा हुआ है।
-संख्या पैनल, जिसमें ऊपर बायीं ओर और नीचे दायीं ओर छोटे से बढ़ते आकार के अंक हैं।
-दृष्टिबाधित लोगों के लिए इंटैलियो या उभरी हुई छपाई में महात्मा गांधी का चित्र, अशोक स्तंभ प्रतीक, उभरे हुए त्रिकोणीय पहचान चिन्ह माइक्रो-टेक्स्ट 100 के साथ, चार कोणीय ब्लीड रेखाएं दी गई हैं।
नोट के पिछले हिस्से में जरूर चेक करें ये फीचर्स
-नोट के बायीं तरफ मुद्रण वर्ष
-स्लोगन सहित स्वच्छ भारत का लोगो
-भाषा पैनल
-“रानी की वाव” का चित्र
-देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक १००
ये भी पढ़ेंः
- SBI में है AC तो 30 नवंबर से पहले पूरा कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेंगे पैसे
- आने वाला है 100 का नया नोट, जो न कटेगा न गलेगा और न ही फटेगा
- फरवरी 2019,रात 9 बजे के बाद किसी भी ATM में नहीं होगा कैश रिफिल,क्यों?
- अगर ATM में न हो नोट तो इन तरीकों से पाएं कैश
- क्यों सूने पड़ रहे है ATM? जानें ये बड़ी वजह
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें