शक्तिनगर- डीजल टैंकर को वेल्डिंग करने के दौरान भड़की आग में वेल्डर को देखते ही देखते जलकर राख हो गया। वहीं डाइवर ने उपचार के लिए बनारस जाते समय दम तोड़ दिया। एक अन्य व्यक्ति की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई हैं। जो लोग घटना अस्थल पर थे। रोंगटे खड़े हो गए। ऐसा खौफनाक दृश्य उन्होंने पहले कभी नही देखा था। आग पर काबू पाने में सीआईएसएफ को भी खासी मशक्कत करना पड़ा। दस बजे करीब खड़िया बाजार के गैरज में टैंकर खड़ी कर चालक और खलासी वेल्डिंग कराने लगे। वेल्डिंग करते समय चिंगारी से आग पकड़ लिया। आग पकड़ते ही वेल्डिंग टैंक फट गया,जिसकी चपेट में आने से वेल्डिंग कर रहे। 54 वषीय फेंकू लाल पुत्र तुलशी विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि डाइवर केदार पिता रामधारी 32 बर्ष निवासी चितरंगी की बनारस जाते हुए मौत हो गई। । मिस्त्री का सहयोगी शेर अली पुत्र मु० करैल उम्र 25 गंभीर रूप में घायल हो गया।
अनुप कुमार थिंक मीडिया रिजनल हेड मिर्जापुर उत्तर प्रदेश