इन दिनों देश भर में कई जगह पर रेप की बढ़ती घटनाओं पर विराम लगाने के लिए तरह तरह के प्रदर्शन हो रहेंहै। जिसमें लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि, ये वीडियो कठुआ और उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन के दौरान का है। जिसमें एक बुजुर्ग शख्स हस्तमैथुन करते हुए देखा गया।
फेसबुक पेज से हुआ अपलोड
इस वीडियो को रणविजय सिंह के नाम के एक फेसबुक पेज से अपलोड किया गया है। जिसमें कैप्शन में लिखा गया है- ‘शर्मनाक, कोई इतना बीमार कैसे हो सकता है। रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली के एक प्रोटेस्ट में ये शख्स खुलेआम मास्टरबेट कर रहा है। हम कहां जा रहे हैं। हम कहां जी रहे हैं। मैं बहुत गुस्से में हूं। ये निराश करने वाला है। मैंने जब पूछा ये क्या कर रहे हो तो कहता है- अपना काम करो।’