सैफ अली खान और अमृता सिंह की खूबसूरत बेटी बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म केदारनाथ से डेब्यू कर चुकी हैं। हालंकि, फिल्म की कहानी लोगों को कुछ खास रास नहीं आ रही लेकिन फिल्म में सारा की एक्टिंग और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी दर्शकों को खूब भा रही है।
वैसे तो सारा अली खान नवाब खानदान की बेटी हैं, लेकिन वो खुद को फकीर के खानदान का सुनना ज्यादा पसंद करती है। सारा का कहा है कि, वो सैफ और करीना के बेटे तैमूर को भी उतना ही प्यार करती हैं जितना की अपने सगे भाई अब्राहिम को। वहीं, सैफ और करीना की माने तो तैमूर और सारा एक दूसरे के बहुत करीब रहते है।
दूसरी तरफ सारा अली खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म केदारनाथ को लेकर चर्चा मे हैं। अपनी इस पहली फिल्म का प्रमोशन वह बहुत ही जोरदार तरीके से कर रही हैं। जिसके चलते वो आजकल मीडिया से भी काफी रु-ब-रु भी हो रही हैं। इस दौरान एक इंटरव्यू में सारा ने अपने सौतेले भाई के बारे मे बड़ा खुलासा किया।
सारा से जब पूछा गया कि, रक्षा बंधन मे तैमूर ने उन्हे क्या तोहफा दिया। तो इसका जवाब देते हुए सारा ने कहा कि तैमूर के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट करना काफी मजेदार रहा। उसने मुझे 51 रुपये दिए, वह छोटा है इसलिए इतना ठीक है। बता दें कि, जल्द ही दिसंबर के आखिरी हफ्ते सारा की दूसरी फिल्म भी रिलीज होने वाली है। जिसमें उनकी जोड़ी रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली है।
ये भी पढ़ें
- फिल्मों में आने से पहले बहुत ज्यादा मोटी थीं सारा अली खान, हैरान कर देंगी पुरानी तस्वीरें
- सारा अली खान के बाद करीना ने भी खोला बड़ा राज, कहा-उनके पास ऑलरेडी अमेजिंग मम्मी है
- सारा अली खान की पहली ही फिल्म को बड़ा घाटा, इस राज्य के 7 जिलों में बैन हुई ‘केदारनाथ’
- बॉलीवुड की 10 सबसे सुंदर बेटियां, जो जल्द ही कर सकती हैं फिल्मों में काम
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें