नई दिल्लीः बॉलीवुड फिल्मों के अलावा दर्शकों के सिर्फ पर वेब सीरीज का भी भूत अक्सर सवार देखा जाता है। तभी तो आए दिन फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज की सुर्खियां उड़ती रहती है। वहीं, इन दिनों करण अंशुमन की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। हालांकि, इस सीरीज के आधे से ज्यादा सीन्स बोल्डनेस से भरे हुए हैं।
अपने सीन से सबको चैंका दिया
इस सीरीज में एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी को भी एक अहम किरदार में देखा जा रहा है। सरीज के एक सीन में श्वेता को मास्टरबेशन करते फिल्माया गया है। जिसे लेकर श्वेता बेहद खुश भी हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि श्वेता ने इस तरह का बोल्ड सीन किया हो। वहीं अब मास्टरबेशन सीन को लेकर श्वेता ने इंटरव्यू के दौरान अपनी बात कही।
निभा रहीं गोलू गुप्ता का किरदार
मिर्जापुर में श्वेता त्रिपाठी गजगामिनी गुप्ता उर्फ गोलू का किरदार निभा रही है। सोशल मीडिया में उनके इस सीन पर काफी चर्चा हो रही है। उनका ये सीन दूसरे एपिसोड में आता है जब गोलू की बहन उसे तलाश रही होती है और वह लाइब्रेरी में कोई कामुक किताब पढ़ कर आहें भर रही होती वह गोलू को कमरे के एक कोने में पसीने में लथपथ पाती है तो पूछती है ‘मिल गई पूरी दुनिया की जानकारी।’ इस पर गोलू जवाब देती है ‘हां दीदी स्वर्ग की तो मिल ही गई’।
मेरे लिए बोल्ड नहीं
अपने इस बोल्ड सीन पर बात करते हुए श्वेता का कहना है कि, महिलाएं पुरुषों को पसंद करती हैं। उनकी सेक्शुअल डिजायर्स होती हैं। और जब उन्होंने ये सीन पढ़ा और पूरा ग्राफ समझा तो उन्हें दो सेकेंड के लिए भी अपना ये सीन बोल्ड नहीं लगा। और यही वजह भी रही कि, उन्हें ये सीन सूट करने में किसी भी तरह कि झिझक नहीं हुई।
ये भी पढ़ेंः
- ‘छम्मा-छम्मा’ गाने पर बिग बॉस कंटेस्टेंट ने किया गजब का डांस,लीक हुई तस्वीरें..आप भी देखें
- सलमान के इस अंदाज का देसी गर्ल दिया करारा जवाब, कहा- बरेली से हूं जनाब
- एक के बाद एक कई वजहों से रूक रही सलमान खान की फिल्म की शूटिंग, मुश्किल में पड़ी यूनिट
- आराध्या बच्चन की पार्टी में गुस्सा हुए अबराम खान, फोटोग्राफर्स की हरकत देख छुपाना पड़ा चेहरा
- महाराष्ट्र-यूपी के किसानों के लिए ईश्वर से कमी नहीं अमिताभ बच्चन, चुकाया करोड़ों का कर्ज