बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी टीम के जीतने पर एक अलग अंदाज में बधाई दी है। उनके बधाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। दरअसल उन्होंने ये वीडियो बाथरूम के अंदर से बनाई है। और इसे खुद शाहरुख ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जिसके बाद से शाहरुख के लाखों फैंस इस वीडियो को देख चुके है।
शाहरुख ने बाथरूम से वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि वह अपनी टीम की जीत पर गर्व महसूस कर रहे हैं। हालांकि, शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से वह इस जीत का हिस्सा नहीं बन पाए। शाहरुख ने यह ट्वीट #KKRHaiTayyar हैशटैग के साथ किया।
Missed talking to the fabulous boys from KKR…was getting ready for shoot. So in the middle of my shower sending all my love. Wow #KKRHaiTayyar so so proud and happy. pic.twitter.com/CAKugAXDik
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 23, 2018
गौरतलब है कि, शाहरुख खान कोलकाता नाइटराइडर्स के ओनर हैं। उन्हें अपनी टीम के हर मैंच में लगभग देखा जाता है। हालांकि, इन दिनों व्यस्त होने का कारण वो अपनी टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए मैदन में नहीं पा रहें है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि, अगर उनकी टीम फाइनल के मैच में खेती है तो उन्हें उनके परिवार के साथ मैदान पर देखा जा सकता है।
बता दें कि, उनकी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स 2012 और 2014 में आईपीएल की विजेता भी रह चुकी है।