नई दिल्लीः हाल ही में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का जन्मदिल मनाया गया। इस पार्टी में बॉलीवुड के बादशाह और एक्टर शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान भी आए हुए थे। हालांकि, शाहरुख खान इस पार्टी का हिस्सा नहीं थे।
लीक हुआ वीडियो
लेकिन इस पार्टी के दौरान वहां पर कुछ ऐसा हुआ जो किंग खान के बेटे को पसंद नहीं आया और वो मीडिया पर काफी भड़ गए। पार्टी से कुछ फुटेज भी लीक हुई है जिसमें अबराम खान को गुस्से को साथ-साथ काफी डरा हुआ भी देखा जा सकता है। लीक हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, कैसे किंग खान के नवाब फोटोग्राफर्स पर आग-बबूला हो रहे थे।
फोटोग्राफर्स पर हुए गुस्सा
दरअसल, अबराम का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि अबराम, अमिताभ बच्चन की नातिन आराध्या बच्चन का बर्थडे सेलिब्रेट करके घर से बाहर आए तो मीडिया की भीड़ उनक तस्वीरें लेने के लिए उनके पीछे पड़ गई। ऐसे में फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीरें लेनी शुरू कर दी। और शायद इतने लोगों की भीड़ देखकर अबराम खान डर गए और अपना चेहरा छिपानें लगे। लेकिन जब उन्हें गुस्सा आया तो अबराम खुद ही चिल्ला कर कहने लगें, ‘नो.. पिक्चर्स..।
अमिताभ को मानते हैं दादा
गौरतलब है कि, अबराम खान, अमिताभ बच्चन को अपने दादा की तरह समझते हैं। अबराम खान को लगता है कि, अमिताभ बच्चन उनके पिता शाहरुख खान के पिता है। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान ने पिछले साल आराध्या की बर्थडे पार्टी के बाद मीडिया के सामने की थी।
वहीं, इस पार्टी के बाद एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें छोटे अबराम अमिताभ बच्चन के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहें हैं। इस तस्वीर को खुद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हुआ है। अमिताभ ने अबराम के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “और ये हैं अबराम खान, शाहरुख खान के छोटे बेटे…जो पूर्ण रूप से मुझे अपने पिता का पिता मानते हैं और ये सोचते हैं कि शाहरुख के पिता उनके घर पर क्यों नहीं रहते?”
बता दें कि, अमिताब बच्चन और शाहरुख खान दोनों को ही बॉलीवुड के सबसे दिग्गज सितारों में से एक माना जाता है। एक बॉलीवुड के किंग तो दूसरे बॉलीवुड के शहंशाह माने जाते हैं।
ये भी पढ़ें
- बॉलीवुड में होगी शाहरुख के बेटे आर्यन खान की एंट्री, इस लड़की के साथ कर सकते हैं डेब्यू
- Deadpool 2: जुड़ा है किंग खान का भी गहरा कनेक्शन, आप भी नहीं जानते होंगे
- प्रियंका ही नहीं, इन 5 एक्ट्रेसेज को भी पसंद आए हैं कम उम्र के लड़के
- 14 की उम्र में हुआ पहला लव,प्रियंका से पहले 10 हसीनाएं थी निक की GF
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें