नई दिल्लीः ये खबर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और उनकी फिल्म ‘जीरो’ के मेकर्स के लिए झटका हो सकती है। दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट में उनकी इस फिल्म के खिलाफ सिख समुदाय ने कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसकी सुनवाई के लिए कोर्ट ने 30 नवंबर की तारीख तय की है।
बता दें कि, सिख समुदाय का आरोप है कि, शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ के ट्रेलर से सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। जिसे देखते हुए उन्होंने ये याचिका दायर की है। एडवोकेट अमृत सिंह खालसा ने इसी महीने की शुरुआत में कोर्ट में इस याचिका को दायर किया था। उनकी मांग है कि, आपत्ती वाले सीन को फिल्म से हटाया जाए।
क्या है माजरा
फिल्म के ट्रेलर में एक सीन फिल्माया गया है कि, जिनमें शाहरुख खान को सिखों का कृपाण पहने हुए दिखाया गया है। इसी सील को लेकर याचिकाकर्ताओं का कहना है कि, सेंसर बोर्ड को इसे फिल्म से हटाना चाहिए। जब तक फिल्म में से इस तरह के सभी सीन नहीं हटा लिए जाते, जब तक इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दे सकते।
फिल्म के खिलाफ दायर की गई इस याचिका को लेकर बीते दिनों एडवोकेट खालसा ने दो जजों वाली अदालत की बेंच के साथ बहस भी की थी। जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को 30 नवंबर के लिए टाल दिया।
इस सीन को लेकर हुआ बवाल
ट्रेलर के एक सीन में शाहरुख खान का किरदार कच्छा पहने हुआ है। जिसके गले में 500 के नोटों की माला भी है और इसके साथ ही उन्होंने कृपाण भी पहना हुआ है।
जिसे लेकर सिख समुदाय का आरोप है कि, कृपाण के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व का गलत इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि, सिख समुदाय में कृपाण को ‘रहत मर्यादा’ की रस्म पूरी करने के बाद ही पहना जाता है। जबकि, शाहरुख खान इस्लामिक धर्म के अंदर आते हैं।
ये भी पढ़ें
- बॉलीवुड में होगी शाहरुख के बेटे आर्यन खान की एंट्री, इस लड़की के साथ कर सकते हैं डेब्यू
- अपनी टीम की जीत पर SRK ने बाथरूम से ही शेयर कर दी वीडियो, आप भी देखिए
- आराध्या बच्चन की पार्टी में गुस्सा हुए अबराम खान, फोटोग्राफर्स की हरकत देख छुपाना पड़ा चेहरा
- Deadpool 2: जुड़ा है किंग खान का भी गहरा कनेक्शन, आप भी नहीं जानते होंगे
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें