नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपने अलग-अलग किरदारों के लिए जाने जाते हैं। उनकी हर फिल्म में उनका एक नया किरदार देखने को मिलता है। वहीं, इन दिनों शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग में काफी बिजी हैं। फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलाज किया जा चुका है जिसमें फिल्म के नाम और फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी गई थी।
सेट से लीक हुई तस्वीरें
बता दें कि, शादिह अभी हाल ही में अपने दूसरे बच्चे के पिता बनें है। उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने अपने बेटे जैन को जन्म दिया है। इसी बीच फिल्म की सूटिंग के दौरान सेट से उनकी कुछ तस्वीरें लीक हुई है। जिसमें फिल्म में शाहिद का किरदार देखा जा रहा है। फिल्म के लिए शाहिद का ये लुक बेहद अलग है। लीक हुई तस्वीरों में देख जा सकता है कि, शाहिद की दाढ़ी कितनी बढ़ी हुई है। वहीं, उनकी कुछ तस्वीरें शर्टलेस भी है। ऐसे में बिना शर्ट और बढ़ी हुई दाढ़ी में शाहिद को पहचानना बहुत मुश्किल हो रहा है।
बढ़ी दाढ़ी में पहचानना मुश्किल
शाहिद के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। बात करें वायरल हो रही शाहिद कपूर की तस्वीर की तो वह शॉर्ट जींस पहने हैं जिस पर उन्होंने बेल्ट नहीं पहनी हुई है। हवाई चप्पल पहने शाहिद ने बाल और दाड़ी बढ़ा रखी है। इसके अलावा शाहिद ने हाल ही में कहा था कि वो घनी दाड़ी बढ़ा रहे हैं क्योंकि ऑरिजनल फिल्म का हिस्सा रहे विजय देवराकोंडा ने भी दाड़ी रखी थी।
बता दें कि ‘अर्जुन रेड्डी’ तेलुगु की सुपरहिट फिल्म है। जिसमें विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसे अब शाहिद कपूर और कियारा निभाने वाले हैं। खबरे थी कि, पहले इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ एक्ट्रेस तारा सुतारिया काम करने वाली थी। वहीं, तेलुगु में इस फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया था और अब वही इसके हिंदी रीमेक को भी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म अगले साल 21 जून को रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः
- ‘छम्मा-छम्मा’ गाने पर बिग बॉस कंटेस्टेंट ने किया गजब का डांस,लीक हुई तस्वीरें..आप भी देखें
- सलमान के इस अंदाज का देसी गर्ल दिया करारा जवाब, कहा- बरेली से हूं जनाब
- एक के बाद एक कई वजहों से रूक रही सलमान खान की फिल्म की शूटिंग, मुश्किल में पड़ी यूनिट
- आराध्या बच्चन की पार्टी में गुस्सा हुए अबराम खान, फोटोग्राफर्स की हरकत देख छुपाना पड़ा चेहरा
- महाराष्ट्र-यूपी के किसानों के लिए ईश्वर से कमी नहीं अमिताभ बच्चन, चुकाया करोड़ों का कर्ज