नई दिल्लीः बॉलीवुड के नबाव सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपनी खूबसूरती और सादगी को लेकर हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनीं रहती हैं। लेकिन इन दिनों अब वो अपनी फिल्मी सफर की वजह से सुर्खियों में छा रहीं है।
करण के शो में किए खुलासें
बता दें कि, सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जल्द ही अपनी डेब्यू फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। अपनी पहली फिल्म को लेकर सारा अली खान हाल ही में कॉफी विद करण के शो में आई थी। जहां पर उनके साथ उनके अब्बू सैफ भी साथ आएं थे। इस दौरान शो में सैफ और सारा ने करियर से अलावा कुछ पर्सनल बातों का भी राज खोला। इस दौरान सारा ने ये भी बताया कि, सैफ की दूसरी पत्नी करीना नहीं चाहती कि, वो उन्हें छोटी अम्मी या आंटी कह कर पुकारें। सारा का कहना था कि, करीना ये बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगी कि वो उन्हें छोटी मां पुकारें।
करीना ने भी दी सफाई
वहीं, अब सारा के इस बयान के बाद करीना कपूर खान ने खुद भी इस पर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, अपने आरज़े बनने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने इसका खुलासा किया क्यों वो नहीं चाहती कि, सैफ और अमृता के दोनों बच्चें उन्हें छोटी मां कहें। करीना की मानें तो सारा और इब्राहिम के पास ऑलरेडी अमेजिंग मम्मी हैं। सैफ की पहली पत्नीन अमृता सिंह ने अपने दोनों बच्चों की बहुत अच्छी परवरिश दी है। ऐसे में वो ये हक नहीं ले सकती। करीना कहती हैं कि, वो उन दोनों की बहुत अच्छी दोस्त है और हमेशा उनके साथ ऐसी ही दोस्ती रखना चाहती हैं। जीवन के किसी भी पड़ाव पर उन्हें अगर करीना की जरूरत होगी, तो वो सदा उनके साथ खड़ी रहेंगी।
दूसरी मम्मी या आंटी नहीं
बता दें कि, करण के शो में सारा-सैफ ने करीना के साथ पर्सनल रिश्तों पर खुलकर बातचीत की। सैफ ने कहा कि, करीना का विजन पहले दिन से क्लियर है। वो सारा और इब्राहिम के काफी करीब है। मैंने सारा से कहा था कि, वो तुम्हारी दूसरी मां या फिर आंटी नहीं है। वो तुम्हारी दोस्त है।
सारा को नहीं पसंद थी करीना
वहीं सारा का कहना है कि, पहले वो सैफ और करीना की शादी के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी, लेकिन जब उनकी मां अमृता ने उनसे इस बारे में बात कि तो वो भी इस रिश्ते के लिए मान गई। सारा कहती है कि, आज उनके पापा सैफ, मां अमृता और करीना सभी खुश हैं। और उनके परिवार के लिए यहीं सबसे अच्छी चीज है। बता दें कि, सारा बैक टू बैक दो फिल्मों से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग का दम दिखाने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
- तैमूर को लेकर सैफ ने किया बड़ा खुलासा, कहा- अपने सुसर की बात सुनकर हैरान था मैं
- शादी से चंद दिनों पहले पेरिस के मजे ले रहीं प्रियंका चोपड़ा, लेकिन मंगेतर निक के बगैर
- इंस्टाग्राम पर निक ने शेयर की अपनी बीमारी, प्रियंका भी हो गईं इमोशनल
- प्रियंका ही नहीं, इन 5 एक्ट्रेसेज को भी पसंद आए हैं कम उम्र के लड़के
- 14 की उम्र में हुआ पहला लव,प्रियंका से पहले 10 हसीनाएं थी निक की GF
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें