नई दिल्लीः बॉलीवुड ऐक्ट्रेस रिचा चड्ढा न सिर्फ अपनी अदाकारी बल्कि, अपनी फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। बॉलीवुड में रिचा के नाम पर अभी तक कुछ गिनी-चुनी ही फिल्में है। लेकिन उनकी एक्टिंग और उनके किरदार की परिभाषा देने के लिए वो बहुत ही काफी हैं।
एडल्ट स्टार का निभा रहीं किरदार
वहीं इन दिनों रिचा अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें कि, रिचा चड्ढा इन दिनों साउथ की एक्ट्रेस और एडल्ट स्टार रह चुकीं शकीला की बॉयोपिक की शूटिंग कर रही है। शकीला साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस है। अपने दौर की वो सबसे महंगी एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती थी।
भोली पंजाबन से कमा चुकीं हैं नाम
हालांकि, एडल्ट फिल्मों में काम करके उन्होंने साउथ की दुनियां में समसनी ही फैला दिया था। वहीं, अब बॉलीवुड फिल्म फुकरे की भोली पंजाबन साउथ सिनेमा की सुपर स्टार शकीला की बायॉपिक में उनका किरादार निभा रहीं हैं।
जारी हुआ फर्स्ट लुक
उनकी इस नई फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। फिल्म के फर्स्ट लिक में उन्हें शकीला के गेट अप में दिखाया गया है। जिसमें उनका लुक बेहद कातिलाना है। बता दें कि, शकीला एक वक्त में पॉर्न स्टार भी रह चुकीं है। इस लिहाज से इस फिल्म में शकीला को लेकर कई सनसनीखेज खुलासों के बारे में भी बताया जा सकता है। वहीं, इस रोल के लिए रिचा चड्ढा ने भी बहुत मेहनत की है। फिल्म में शकीला का किरदार निभा रही रिचा ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि, इस फिल्म की शूटिंग को उन्होंने बखूबी इंजॉय किया है। उनके लिए ये किरदार अभी तक के किए गए सारे किरदारों से बहुत अलग है।
चैलेंजिग है रोल
रिचा की मानें तो, किसी लिविंग पर्सनैलिटी के किरदार को निभा पाना एक बहुत बड़ा चैलेंज है। कई बार तो ये विवादों का भी कारण बन जाता है। अपने किरदार को लेकर रिचा का कहना है कि, इस रोल को करना उनके लिए बहुत ही चैलेंजिंग रहा है। इस फिल्म को डायरेक्टर इंद्रजीत लंकेश डॉयरेक्ट कर रहें हैं। शकीला मलयालम, तमिल, तेलुगु के अलावा कन्नड़ फिल्मों में काफी अच्छी खासी पहचान बना चुकी थी। वहीं, वहीं, इस फिल्म को लेकर खुद शकीला का कहना है कि, वो चाहती हैं कि, उनकी इस बॉयोपिक में वही दिखाया जाए दो पूरी तरह से सच है। फिर वो चाहे किसी भी मुद्दे पर हो।
बता दें कि, फिल्म की सूटिंग शुरू करने से पहले रिचा खुद शकीला से मिली भी थी। ताकि, असल जिंदगी में शकीला के हाव-भाव को वो पर्दे पर बखूबी निभा सकें।
ये भी पढ़ेंः
- दीपिका के लिए रणवीर ने खरीदा सपनों का महल, अब कीमत भी जान लीजिए
- पूरे शाही ठाठ-बाठ से रचाई थी दीपिका ने मेहंदी, देखिए उनकी ये बेहद खूबसूरत Mehndi Pics
- Deepika-Ranveer Wedding: दीपिका पादुकोण की चुनरी पर लिखा है मंत्र, क्या आपने पढ़ा
- सिंधी शादी की रस्म में दीपिका ने पहना था सब्यसाची का बनाया लहंगा, जानिए इसकी कीमत
- पूरे साल की कमाई से भी महंगी है दीपिका पादुकोण की Wedding Ring, कीमत जान रह जाएंगे दंग
- दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी पर कितना खर्च किया?
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें