अगर आपको लगता है कि, ड्रामा क्वीन राखी सावंत ड्रामा करने में सबसे आगे हैं तो आपकीये सोच थोड़ी गलत हो सकती है। दरअसल, कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर खबर उड़ी थी की राखी शादी करने वाली है। हालांकि, उनकी शादी की बात किसी को भी हजम नहीं हो रही थी। लेकिन जब होने वाले दूल्हे ने लोगों को अपनी और राखी के शादी कार्ड दिखाया तो उन्होंने यकीन भी कर लिया।
हालांकि, अब दोनों की शादी टूट गई है। वहीं, इससे भी हैरान करने वाली बात है कि, वो जिस शख्स से शादी करने वाली है वो उनसे भी ज्यादा बड़ा ड्रामेबाज है।
कौन था होने वाला दूल्हा
दीपक कलाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी और राखी की शादी का कार्ड पोस्ट किया था। बता दें कि, दीपक कलाल कॉमेडियन के तौर पर जाने जाते हैं। राखी की तरह ही दीपक कलाल भी अपनी अजीबों गरीब हरकतों के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। दीपक के बोलने से लेकर चलने तक का अंदाज लोगों को खूब हंसाता है।
कभी वेटर की नौकरी की थी
दीपक कलाल पेशे से तो खुद को यू ट्यूबर, ब्लॉगर और कॉमेडियन बतातें है। वैसे वो मूल रूप से महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले है। घरखर्च चलाने के लिए शुरू के दिनों में दीपक पुणे के एक होटल में रिसेप्शनिस्ट का जॉब करते थे।
दीपक एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं। घर में आर्थिक तंगी के चलते उन्हें 10वीं के बाद पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी। जिसके बाद उन्होंने बांद्रा कॉलेज से एक शॉर्ट होटल मैनेजमेंट कोर्स किया। जिसके बाद उन्होंने मुंबई के एक थ्री स्टार होटल में वेटर का जॉब भी किया।
ये भी पढ़ें
- तैमूर को लेकर सैफ ने किया बड़ा खुलासा, कहा- अपने सुसर की बात सुनकर हैरान था मैं
- सारा अली खान के बाद करीना ने भी खोला बड़ा राज, कहा-उनके पास ऑलरेडी अमेजिंग मम्मी है
- वायरल हुआ तैमूर का नया हेयरकट, PHOTOS में देखें कितना क्यूट है नया लुक
- सैफ ने कहा- सिर्फ करीना ही करतीं है मेरी तारीफ और मुझे बहुत पसंद भी है
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें