नई दिल्लीः बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा एक बड़ी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं। उन पर एक अवार्ड कंपनी के मालिक ने 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इन आरोपों में सोनाक्षी के समेत कुल 7 लागों के नाम बताए जा रहें है।
ये आरोप एक इंडियन फैशन एंड ब्यूटी अवार्ड कंपनी के मालिक ने लगाएं है। कंपनी के मालिक का कहना है कि, दिल्ली में एक शो करने के लिए उनकी कंपनी ने सोनाक्षी सिन्हा के खाते में 28 लाख रुपये डलवाये थे। साथ ही शो में आने-जाने के लिए हवाई जहाज के टिकट भी करवाये लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने शो में आने से इंकार कर दिया।
इसके अलावा करीब नौ लाख रुपये इवेंट कंपनियों ने कमीशन और टिकट आदि पर खर्च कराए। एसएसपी ने मामले की जांच कटघर सीओ को दी है। कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी प्रमोद शर्मा ‘इंडिया फैशन एंड ब्यूटी अवार्ड’ नाम से इवेंट आर्गनाइजिंग फर्म चलाते हैं। उन्होंने शनिवार को एसएसपी जे रविंदर गौड से शिकायत की है।
आरोप लगाने वाले प्रमोद शर्मा का कहना है कि, जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो इस पर सोनाक्षी की मैनेजर ने कंपनी के डायरेक्टर को मैसेज कर जान से मारने की धमकी दे दी। बता दें कि, कंपनी के डायरेक्टर ने अपने सभी आरोपों का दस्तावेज भी पेश किया है। हालांकि, सोनाक्षी सिन्हा या उनकी मैनजर की तरफ से अभी तक इन आरोपों को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें
- तैमूर को लेकर सैफ ने किया बड़ा खुलासा, कहा- अपने सुसर की बात सुनकर हैरान था मैं
- सारा अली खान के बाद करीना ने भी खोला बड़ा राज, कहा-उनके पास ऑलरेडी अमेजिंग मम्मी है
- इंस्टाग्राम पर निक ने शेयर की अपनी बीमारी, प्रियंका भी हो गईं इमोशनल
- प्रियंका ही नहीं, इन 5 एक्ट्रेसेज को भी पसंद आए हैं कम उम्र के लड़के
- 14 की उम्र में हुआ पहला लव,प्रियंका से पहले 10 हसीनाएं थी निक की GF