नई दिल्लीः टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पहले तो केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ का फिटनेस चैलेंज लेकर उसे पूरा किया। फिर लगे हाथ टीमके पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए उन्हें ‘फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत’ सोशल मीडिया पर इसके लिए चैलेंज कर दिया।
जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने इस चुनौती का स्वागत करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘चैलेंज एक्सेप्ट विराट…मैं जल्द ही अपनी फिटनेस चैलेंज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करूंगा।’
Challenge accepted, Virat! I will be sharing my own #FitnessChallenge video soon. @imVkohli #HumFitTohIndiaFit https://t.co/qdc1JabCYb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2018
बता दें कि पीएम मोदी खुद को काफी फिट रखते हैं। साथ ही मोदी डाइट भी फॉलो करते हैं। मोदी हेल्दी डाइट लेते हैं। इतना ही जब से उनके हाथों में प्रधानमंत्री की सत्ता आई है तब से वे देश में योग से कैसे लोग खुद को फिट रख सकते हैं इसके लिए कई तरह से प्रेरित कर रहें है।
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मंगलवार को पुशअप्स करते हुए अपना एक विडियो ट्वीट किया था। उन्होंने इस विडियो में लोगों ने अपने ‘फिटनेस मंत्र’ का एक विडियो शूटकर उसे शेयर करने का आग्रह किया था। इसमें स्टार भारतीय बल्लेबाज के अलावा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने बॉलिवुड ऐक्टर ऋतिक रोशन और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को भी टैग किया था।
जिसके बाद विराट ने इसे पूरा करते हुए स्पाइडर प्लैंक करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें पीएम मोदी, पत्नी अनुष्का शर्मा और धौनी को चैंलेज किया।