मुंबई: रोटी कपड़ा और मकान, घायल और पीकू जैसी कई फिल्मों में अपना दमदार अभिनय देने वाली एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी आज कल अपनी ही बेटी की मोहताज हो गई है। उनका आरोप है कि,, उनका दामाद उन्हें उनकी ही बेटी से मिलने नहीं देता। काफी लंबे से उनकी बेटी कोमा में पड़ी हुई है।
अपने इस आरोपों को लेकर गुरुवार को 70 साल की मौसमी पति जयंत मुखर्जी के साथ बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचीं। जहां कोर्ट से उन्होंने अपनी बेटी पायल की देखभाल की इजाजत मांगी और कोर्ट से कहा है कि, उनका दामाद उन्हें उनकी बेटी से मिलने दे। इसके साथ ही मौसमी और जयंत ने दामाद डिकी मेहता पर आरोप भी लगाया है वो उनकी बेटी पायल का सही से इलाज भी नहीं कर रहें। जिस पर जस्टिस बीपी धर्माधिकारी और जस्टिस एसवी कोतवाल की खंडपीठ शनिवार को इस मामले की सुनवाई करेगी।
8 साल पहले की थी शादी
बता दें कि, साल 2010 में मौसमी की बेटी पायल और उनके दामाद डिक्की ने शादी की थी। शादी के बाद से ही पायल गंभीर रूप से बीमार रहने लगी। पिछले साल पायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्य उससे मिले और उसका ख्याल रखा। जिसके कुछ महीने बाद पायल को उसका पति कोमा की अवस्था में अस्पताल से छुट्टी दिलाकर अपने साथ घर ले गए और घर पर ही पायल का इलाज करा रहें है।
बिजनेस को लेकर दामाद से हुई थी बहस
जिस पर एक्ट्रेस का आरोप है कि, अब उनकी बेटी के ससुराल वाले उन्हें उससे मिलने नहीं दे रहे। बता दें कि, मौसमी के पति जयंत मुखर्जी अपने बेटी पायल और डिक्की मेहता के साथ मिलकर तेथिस बिज़नेस एंड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का कारोबार संभालते हैं। कहा ये भी जा रहा है कि ये सारा विवाद बिजनेस को लेकर हुआ है। रिपोर्ट की मानें तो, दिसंबर 2016 में कंपनी के प्रबंधन को लेकर काफी झगड़ा भी हुआ था जिसके बाद से ही दोनों परिवारों के बीच अनबन शुरू हो गई थी।
दामाद के खिलाफ क्या है आरोप
याचिका में कहा है कि, 28 अप्रैल 2018 को मेहता फैमिली पायल को घर लाई। घर पर पायल का ख्याल रखने के लिए डिकी ने नर्स रखी थीं। साथ ही पायल की डाइट और फिजियोथैरिपी पर भी पूरा ध्यान रखने की बात कही थी। लेकिन डिकी ने पायल की फिजियोथैरिपी भी नहीं कराई और न ही उनकी डाइट में कोई बदलाव किया है। पायल का ख्याल रखने के लिए जो स्टाफ रखें हुए थे उनकी पेमेंट भी रोक दी गई है जिसकी वजह से नर्स भी काम छोड़कर चली गई है।
ये भी पढ़ें
- जाह्नवी के कपड़ों पर वेबसाइट ने किया भद्दा कमेंट, गुस्से में अर्जुन कपूर ने दी गाली
- B Town के 6 सुपरफिट एक्टर्स..जो नहीं खाते नॉनवेज,शायद आप भी खाना छोड़ दें
- इंस्टाग्राम पर निक ने शेयर की अपनी बीमारी, प्रियंका भी हो गईं इमोशनल
- प्रियंका ही नहीं, इन 5 एक्ट्रेसेज को भी पसंद आए हैं कम उम्र के लड़के
- 14 की उम्र में हुआ पहला लव,प्रियंका से पहले 10 हसीनाएं थी निक की GF
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें