बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर मुंबई के बांद्रा में अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ शॉपिंग करते देखी गई। इस दौरान दोनों बहनों ने बेहद साधरण कपड़े हुए थे। जिसे देखकर हर कोई हैरान था।
बता दें कि, दोनों बहनें अक्सर एक-दूसरे के साथ देखी जाती रहती है। साथ ही जब भी कोई फैमिली फंक्शन हो तब भी दोनों एक साथ ही नजर आती है। इस दौरान दोनों बहनों ने बेहद ही साधारण कपड़े पहनीं हुई थी।
करीना ने काले रंग के ट्राउजर के साथ नीले रंग की टी-शर्ट पहना था। तो इसके साथ ही गॉगल्ल और स्पोर्ट्स शूज भी कैरी किया था। वहीं, बड़ी बहन करिश्मा ने बैंगनी रंग की फुल स्लीव की टी-शर्ट पहनी हुई थी और काले रंग का ट्रैक पैंट कैरी किया था। साथ ही करिश्मा ने भी गॉगल्स और स्लीपर कैरी किया था। दोनों बहनों का लुक एक दूसरे से काफी मैंचिग का भी था।
ये तस्वीरें तब की हैं जब करीना और करिश्मा मॉल से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान कैमरा देखते ही दोनों बहनों ने हाथ दिखाते हुए कैमरे की तरफ हैल्लो का इशारा भी किया। बता दें कि, ये ऐसा पहला मौका नहीं है जब दोनों बहनों को इस तरह से शॉपिंग करते हुए देखा गया हो। इससे पहले भी दोनों बहनों को कई बार बेहद ही साधारण लुक में शॉपिंग करते देखा गया है। वहीं, इनके काम की बात करें तो करीना को आखिरी बार वीरे दी वेडिंग फिल्म में देखा गया था।
ये भी पढ़ें
- तैमूर को लेकर सैफ ने किया बड़ा खुलासा, कहा- अपने सुसर की बात सुनकर हैरान था मैं
- सारा अली खान के बाद करीना ने भी खोला बड़ा राज, कहा-उनके पास ऑलरेडी अमेजिंग मम्मी है
- वायरल हुआ तैमूर का नया हेयरकट, PHOTOS में देखें कितना क्यूट है नया लुक
- सैफ ने कहा- सिर्फ करीना ही करतीं है मेरी तारीफ और मुझे बहुत पसंद भी है
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें