कॉमेडियन कपिल शर्मा साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वो अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी करने वाले हैं। सोशल मीडिया के जरिए कपिल ने फैंस के बीच अपने शादी का कार्ड शेयर किया है। साथ ही उनके फैंस को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है। बता दें कि, उनके शो ‘द कपिल शर्मा शो सीजन 2’ का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है। शादी के बाद ही वो अपने काम में बिजी हो जाएंगे।
बना है स्पेशल लोगो
कपिल ने एक कार्ड जारी करते हुए शादी की तारीख का ऐलान किया। गोल्डन और सफेद रंग के कार्ड में कपिल और गिन्नी के नाम का खास लोगो बना हुआ है। जिसमें सभी को शुक्रिया कहने के साथ कपिल ने शादी के खास मौके पर सभी से आशीर्वाद देने की भी कामना की है। कार्ड सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस बधाइयां भी दे रहें।
कपिल और गिन्नी की शादी 12 दिसंबर को जालंधर में होगी। 10 दिसंबर को जागरण होगा। इसके बाद चूड़ा सेरेमनी, मेहंदी, कॉकटेल पार्टी और शादी का आयोजन होगा। 14 दिसंबर को अमृतसर में रिसेप्शन होगा। वहीं, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि हम इस समारोह को सादा रखना चाहते थे, लेकिन गिन्नी इकलौती बेटी है, इसलिए वे इसे धूमधाम से करना चाहते हैं। मैं उनकी भावनाओं को समझता हूं। मेरी मां भी यही चाहती हैं।” बता दें कि, शुरू में गिन्नी के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे।
ये भी पढ़ेंः
- कॉमेडी किंग की बात सुन अमिताभ बच्चन की आंखों से निकला आंसू, सोशल मीडिया पर किया शुक्रिया
- कपिल शर्मा की EX मैनेजर का खत, कहा- तुम्हारी बर्बादी के लिए…
- पूरे साल की कमाई से भी महंगी है दीपिका पादुकोण की Wedding Ring, कीमत जान रह जाएंगे दंग
- दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी पर कितना खर्च किया?
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें