ज्यादतर स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। ऐसे में कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं जो सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। जिनमें बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना का नाम शुमार है। अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया दूर रहती हैं।
कंगना ने कहा, मेरे एंजेन्ट्स कहते हैं आप एक अकाउंट खोल लें। भले ही कोई पोस्ट न करें, हमें करने दें। लेकिन मुझे ये सब ठीक नहीं लगता। मैंने अपने जीवन में कोई काम ऐसा नहीं किया जिसमें मैं खुद शामिल न रहीं हूं। मैं किसी भी तरह की बेईमानी अपने फैंस के साथ नहीं कर सकती। मुझे लगता हैं कि मैं ऐसा करके लाखों लोगों की नकल करूंगी।
बता दें, कंगना आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिका में बिजी हैं। ये फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। जिसमें सोनू सूद वीर योद्धा सदाशिव का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं हैं।