नई दिल्लीः बॉलीवुड के किंग खान एक और नई मुसीबत में फंस गए है। जहां अभी उनकी अपकमिंग फिल्म जीरो को लेकर विवाद बना हुआ है, वहीं अब वो एक और विवाद में फंस गए है। उनकी 17 साल पुरानी फिल्म को लेकर कलिंग सेना ने धमकी दी है। जिसे देखते हुए उनकी सुरक्षा के इंतजाम और तगड़े कर दिए गए हैं।
लगाया इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप
दरअसल, 17 साल पहले आई शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘अशोका’ में कथित तौर पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जिसे लेकर कलिंग सेना काफी नाराज भी है। नाराज कलिंग सेना ने धमकी दी है कि, अगर शाहरुख खान ओडिशा आते हैं तो वो उनके चेहरे पर काली इंक फेंकेंगे। इतना ही नहीं कलिंग सेना ने धमकी देते हुए कहा है कि, वह शाहरुख के मैन्स हॉकी वर्ल्ड कप के लिए 27 नवंबर को कलिंग स्टेडियम आने पर उन्हें काले झंडे भी दिखाएंगे।
भुवनेश्वर के डीसीपी ने जारी किया बयान
वहीं, कलिंग सेना की तरफ से मिली इन धमकियों को देखते हुए भुवनेश्वर के डीसीपी अनुप साहू की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि, ‘हॉकी वर्ल्ड कप के लिए शाहरुख खान के विजिट को लेकर उनकी पुलिस टीम जरूरत के अनुसार सुरक्षा के सारे इंतजाम का पूरा ध्यान रखेगी। हालांकि, अभी तक हमें उनके शेड्यूल से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। एक बार जानकारी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे।’
ये भी पढ़ें
- बॉलीवुड में होगी शाहरुख के बेटे आर्यन खान की एंट्री, इस लड़की के साथ कर सकते हैं डेब्यू
- फिल्म में शाहरुख खान की हरकत देख नाराज हुआ सिख समुदाय, ठोक दिया केस
- अपनी टीम की जीत पर SRK ने बाथरूम से ही शेयर कर दी वीडियो, आप भी देखिए
- आराध्या बच्चन की पार्टी में गुस्सा हुए अबराम खान, फोटोग्राफर्स की हरकत देख छुपाना पड़ा चेहरा
- Deadpool 2: जुड़ा है किंग खान का भी गहरा कनेक्शन, आप भी नहीं जानते होंगे
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें