बॉलीवुड में आए दिन ब्रेकअप-पैचअप काफी आम हो चला है। लेकिन बीते कुछ सालों में बी टाउन की कई जोड़ियां भी टूट गई थी। जिनमें सबसे बड़ा झटका ऋतिक रोशन और सुजैन के रिश्ते को लेकर माना जाता है।
बता दें कि, बॉलीवुड में इनकी सबसे परफेक्ट जोड़ी मानी जानी थी। दोनों के दो बेटें भी है। लेकिन इसके बावजूद भी दोनों का रिश्ता साल 2014 में खत्म हो गया। हालांकि, तलाक के बाद भी दोनों को कई बार एक साथ देखा जाता है। वहीं, तलाक के बाद जैसा की आम रिश्तों में दूरियां देखी जाती है इनके बीच ऐसा नहीं देखा गया।
तलाक के बाद भी एक साथे आते हैं नजर
तलाक के बाद दोनों को अक्सर फिल्म समारोह, पार्टीज़ और छुट्टियों पर एक साथ समय बिताते भी देखा गया। उन्हें देखकर ऐसा नहीं लगता कि वो साथ नहीं है और कई लोग इस बारे में बातें भी करते हैं। हाल ही में अपने बच्चों हृदान और रेहान के साथ छुट्टियों पर गए ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं और इन तस्वीरों में सुज़ैन भी नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए ऋतिक ने अपने और सुज़ैन के रिश्तें को लेकर भी एक अहम बात लिखी है। ऋतिक ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि सुज़ैन उनकी पूर्व पत्नी होने के साथ साथ उनकी सबसे अच्छी दोस्त भी हैं। इसमें उन्होंने जाहिर किया कि जरूरी नहीं कि रिश्ता टूट जाने के बाद प्यार खत्म हो जाए।
लिखा- मेरी एक्स वाइफ
ऋतिक ने लिखा- ‘यह है सुजैन, मेरी सबसे करीबी दोस्त और मेरी एक्स वाइफ भी, जो मेरे और बच्चों के साथ बिताए समय को कैप्चर कर रही है। यह अपने आप में एक मूमेंट है। यह हमारे बच्चों को सिखाता है कि लाइन्स और आइडिया के बीच बंट चुकी इस दुनिया में साथ रहना मुमकिन है। आप भले ही खुद के लिए अलग चीजें चाहते हों लेकिन बावजूद इसके बिना बंटे भी रहा जा सकता है।’
बता दें कि, सुजैन को लेकर ऋतिक ने पहली बार इस तरह की कोई पोस्ट लिखी है। वहीं, ऋतिक पर जब कंगना ने आरोप लगाएं थे तो उस दौरान भी सुजैन ने ऋतिक का ही साथ दिया था। उन्होंने कंगना को एक सनकी महिला बताया था।
ये भी पढ़ें
- फिल्मों में आने से पहले बहुत ज्यादा मोटी थीं सारा अली खान, हैरान कर देंगी पुरानी तस्वीरें
- सारा अली खान के बाद करीना ने भी खोला बड़ा राज, कहा-उनके पास ऑलरेडी अमेजिंग मम्मी है
- इंस्टाग्राम पर निक ने शेयर की अपनी बीमारी, प्रियंका भी हो गईं इमोशनल
- प्रियंका ही नहीं, इन 5 एक्ट्रेसेज को भी पसंद आए हैं कम उम्र के लड़के
- 14 की उम्र में हुआ पहला लव,प्रियंका से पहले 10 हसीनाएं थी निक की GF
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें