टीवी की सबसे बड़ा और चर्चित शो बिग बॉस में इस बार जसलीन मथारू और अनूप जलोटा की जोड़ी सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही थी। दोनों ने करोड़ों लोगों के सामने दावा किया था कि, वो एक दूसरे को डेट कर रहें है। हालांकि, उनक बात में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा अब जाकर हुआ है।
बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट अनूप जलोटा कुछ हफ्ते पहले ही घर से बाहर हुए थे। बाहर आते ही उन्होंने कहा था कि, उनका और जसलीन का कोई रिश्ता नहीं है। हालांकि, इसके बाद भी जसलीन कैमरे पर अपने और अनूप के रिश्ते का दावा करती देखी गई। वहीं, अब जसलीन भी बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकी है। बेघर होने के बाद जसलीन ने भी कुछ ऐसा ही खुलासा किया है। जसलीन ने इस बात पर हैरानी जताई कि वे बिना फिनाले तक पहुंचे कैसे बाहर हो गईं।
65 साल के अनूप तो 28 की जसलीन
बता दें कि, 65 साल के भजन गायक अनूप जलोटा और 28 साल की जसलीन की लव स्टोरी ने सबको चौंका दिया था। दोनों न सिर्फ अपने रिश्ते को स्वीकारा था, बल्कि बिग बॉस के घर में डेट जैसे दृश्य फिल्माते वक्त भी संकोच नहीं किया। घर से बाहर आते ही जसलीन से जब उनके और अनूप के रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो, अपनी तरफ से सफाई देते हुए जसलीन ने कहा कि, उन्होंने अनूप संग प्यार करने का नाटक करने का एक प्रैंक किया था जो फैल हो गया।
उन्होंने शो की थीम के मुताबिक ही उन्होंने अनूप जी के साथ शो में जाने का प्लान तैयार किया था। उन्होंने मजाक किया था कि वो और अनूप तीन साल से रिलेशनशिप में रह रहे हैं और यहीं झूठ लेकर वो शो में गई थी, लेकिन यह प्रैंक उन पर और उनके परिवार की इज्जत पर ही भारी पड़ गया है।’
गौरतलब है कि, पहले तो दोनों के रिश्ते को लेकर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था, औऱ अपने इस रिश्ते के बारे में लोगों को यीन दिलाने के लिए जसलीन और अनूप ने कैमरे के सामने कई बार कपल जैसी हरकतें भी की थी।
ये भी पढ़ेंः
- सलमान के इस अंदाज का देसी गर्ल दिया करारा जवाब, कहा- बरेली से हूं जनाब
- एक के बाद एक कई वजहों से रूक रही सलमान खान की फिल्म की शूटिंग, मुश्किल में पड़ी यूनिट
- Bigg Boss 12: बिहारी बाबू की बदतमीजी देख भड़के सलमान खान, बोले- ‘पड़ेगी चमाट’