नई दिल्लीः जिस सिंगर की आवाज आज करोड़ों लोगों के दिलों को धड़का देती है, वो खुद अपनी ही आवाज को सुनना पसंद नहीं करता। क्योंकि, उसे अपने ही गानों से डर लगता है। ये हैरत भरा खुलासा खुद बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने किया है।
कर दिया सबको हैरान
अरिजीत ने अपने गानों को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। अरिजीत का कहना है कि, वो अपने गाने सुनकर डर जाते हैं। उन्होंने यह बात गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 49वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर कही है। दरअसल, समारोह में अमित साध ने जब अरिजीत से पूछा कि क्या वो अपने गाने सुनते हैं? तो इसका जवाब देते हुए अरिजीत ने कहा कि, ”मुझे अपने ही गाने सुनकर डर लगता है। मैं और मेरी पत्नी कभी भी मेरे गाने नहीं सुनते।
2011 में गाया पहला गाना
बता दें कि, इस मौके पर अरिजीत ने अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘सा’ का प्रमोशन भी किया। इस दौरान अरिजीत सिंह ने कहा कि, वो गुलाम अली, जगजीत सिंह, मेहंदी हसन को सुनना पसंद करते हैं। बता दें कि, बॉलीवुड में अरिजीत का पहला गाना साल 2011 में आई फिल्म ‘मर्डर 2’ का ‘फिर मोहब्बत करने चला है तू…’ था। इस गाने के रिलीज ने अरिजीत को रातों-रात स्टार बना दिया था। हालांकि अरिजीत ने ये गाना सा 2009 में गाया था लेकिन ये उस वक्त रिलीज नहीं हो सका था।
दोनों की है दूसरी शादी
वहीं, पर्सनल लाइफ की बात करें तो अरिजीत सिंह ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से 20 जनवरी, 2014 को पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में शादी की थी। ये दोनों की ही दूसरी शादी है। अपनी सुरीली आवाज से लोगों को दीवाना बना चुके अरिजीत के सिंगिंग करियर के बारे में तो हर कोई जानता हैं लेकिन बहुत कम लोग होंगे जो उनकी पर्सनल लाइफ के किस्सों से वाकिफ हों अरिजीत की लव लाइफ भी अनोखी रही है।
मंदिर में की शादी
अरिजीत ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से 20 जनवरी 2014 को पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में शादी की थी। ये दोनों की ही दूसरी शादी है।अरिजीत इससे पहले एक रियलिटी शो में ही उनकी को-कंटेस्टेंट के साथ शादी कर चुके थे। वहीं उनकी पत्नी की पहले से एक बेटी भी है। अरिजीत की दूसरी पत्नी कोयल रॉय भी तलाकशुदा थीं। ऐसे में दोनों के लिए ही एक -दूसरे का साथ उनके लिए सबसे खास है।
ये भी पढ़ेंः
- दीपिका के लिए रणवीर ने खरीदा सपनों का महल, अब कीमत भी जान लीजिए
- Deepika-Ranveer Wedding: दीपिका पादुकोण की चुनरी पर लिखा है मंत्र, क्या आपने पढ़ा
- सिंधी शादी की रस्म में दीपिका ने पहना था सब्यसाची का बनाया लहंगा, जानिए इसकी कीमत
- पूरे साल की कमाई से भी महंगी है दीपिका पादुकोण की Wedding Ring, कीमत जान रह जाएंगे दंग
- दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी पर कितना खर्च किया?
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें