नई दिल्लीः महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनके सामने सारे एक्टर बहुत फीके लगते हैं। हालांकि, समय-समय पर उनकी तबीयत खराब होने की भी खबरें उनके फैंस को परेशान कर देती है। वहीं, बिग बी ने एक बार फिर अपनी सेहत को लेकर एक बड़ा राज फैंस के साथ शेयर किया है।
शो के आखिरी पड़ाव पर किया खुलासा
अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 को होस्ट कर रहें हैं। उनका ये शो अपने आखिरी पड़ाव पर है। ऐसे में अमिताभ बच्चन के साथ फैंस में भी निराशा है। इसी के बीच अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने 18 साल पुराने एक राज को बयां किया है।
आज भी याद है वो दर्द
10वें सीजन में बुधवार को अहमदाबाद से आईं काजल पटेल फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंची। लेकिन यहां से सिर्फ 6 लाख 40 हज़ार रुपए ही जीत सकीं। काजल को लोग प्यार से काजू बुलाते हैं क्योंकि उन्हें काजू खाना भी पसंद है। जिस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं उन्हें भी काजू बहुत पसंद है। हॉट सीट पर खेलने के दौरान ऐसा सवाल आया जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन अपना एक किस्सा शेयर करते हैं और बताते हैं कि उन्हें इस गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा था। जिसका दर्द वो आज भी नहीं भूले हैं।
बहुत मुश्किल होता था वो दौर
अमिताभ ने बताया कि साल 2000 में केबीसी की शुरुआत के दौरान उन्हें पता चला कि उन्हें रीढ़ की हड्डी का टीबी है। जिसके बाद उन्होंने उसका वक्त रहते उपचार कराया और अब वो ठीक हैं। उन्होंने बताया कि वो दौर बहुत मुश्किल होता था। पहले उन्हें लगता था कि ये कुर्सी पर बैठने की वजह से दर्द होता है लेकिन जब उन्हें असलियत पता चली तो उन्होंने इसका इलाज कराया जिसमें उन्हें ढेर सारी दवाएं लेना और आराम करना पड़ता था।
अब खुलकर बात करते हैं
अमिताभ बच्चन ने कहा कि, जब उनका सामना इस बीमारी से हुआ तो उन्होंने ठान लिया कि वो समाज में इसकी जागरूकता फैलाएंगे। और तभी से वो इस विषय पर हर किसी से बात करते हैं और इस बीमारी के खिलाफ समाज के साथ मिलकर लड़ते हैं।
ये भी पढ़ेंः
- कॉमेडी किंग की बात सुन अमिताभ बच्चन की आंखों से निकला आंसू, सोशल मीडिया पर किया शुक्रिया
- आराध्या बच्चन की पार्टी में गुस्सा हुए अबराम खान, फोटोग्राफर्स की हरकत देख छुपाना पड़ा चेहरा
- महाराष्ट्र-यूपी के किसानों के लिए ईश्वर से कमी नहीं अमिताभ बच्चन, चुकाया करोड़ों का कर्ज