बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव के खिलाफ 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी केस में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है। दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने राजपाल यादव, उनकी पत्नी को चेक बाउंस से जुड़े सात मामलों में शुक्रवार को दोषी ठहराया।
शिकायतकर्ता के वकील एस. के. शर्मा ने बताया कि सजा का ऐलान 23 अप्रैल को होगा। बता दें कि, लक्ष्मी नगर स्थित कंपनी मुरली प्रॉजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने यादव और अन्य के खिलाफ चेक बाउंस से जुड़ी सात अलग-अलग शिकायतें दर्ज करवाईं थीं।
शिकायतकर्ता का कहना था कि, राजपाल यादव ने अप्रैल 2010 में ‘अता पता लापता’ नाम से अपनी फिल्म पूरी करने के लिए इनसे मदद मांगी थी। इसके बाद 30 मई 2010 में दोनों के बीच एक अग्रीमेंट हुआ और उन्होंने आरोपियों को 5 करोड़ का लोन दे दिया। राजपाल यादव को शिकायतकर्ता 8 करोड़ लौटाने थे। जिसे वे चुका पाने में नाकाम रहे थे।